मध्य प्रदेश सिवनी

सिवनी जिले में 100 के पार हुए कोरोना पाॅजिटिव मरीज, पिछले 24 घंटे में मिले 42 नए केस

  • सिवनी जिले में 100 के पार हुए कोरोना पाॅजिटिव मरीज, पिछले 24 घंटे में मिले 42 नए केस
    सिवनी 04 अप्रैल 2021 (लोकवाणी)। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढता चला जा रहा है, आज 4 अप्रैल 2021 को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में 42 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज पए गए है। इस तरह से जिले में एक सैकडा से अधिक मरीज हो चुके है विभागीय आंकडो के लिए आज की स्थिति में कुल 113 कोरोना पॉजिटिव मरीज है। ज्ञात हो कि बीते दिवस 3 अप्रैल को रैपिड किट की उपलब्धता ना होने के कारण जिले में कोरोना संबंधी टेस्ट नहीं हुए है। देखा जाए तो सिवनी जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढता ही चल रहा है जहां अब संक्रमण को ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। हांलाकि जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों व कलेक्टर सहित अन्य सदस्यों ने इस संक्रमण पर नियंत्रण के लिए अनेक निर्णय लिए है जिनका पालन कराया जाना चाहिए।

  • मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 17 मरीज स्वस्थ हुए तथा अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज कुल 1739 स्वस्थ्य हो चुके है। वर्तमान समय में जिला चिकित्सालय के कोविड सेंटर में पिछले 24 घंटों में 10 मरीज भर्ती कराये गये है, जिसे मिलाकर कुल 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती है तथा उनका उपचार चल रहा है, वहीं पिछले 24 घंटों में 32 मरीजों को होम आईसोलेट किया गया है, इस तरह से वर्तमान समय में कुल 77 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा जाकर निगरानी की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *