भीमगढ़ बांध से प्यासों की आस, कब मिलेगा पीने का पानी
जलसंकट के लिए जिम्मेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा सिवनी। एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के बांध के पानी से सिवनी नगर ही नहीं वरन अनेक ग्रामीण अंचलों में रहने वाली जिंदगियॉ चलती थी, अब जिम्मेदारों की महरबानी से यह बांध सूखा मैदान बनकर रह गया है और चारों ओर पीने के पानी के […]