सिवनी 5 अप्रैल 2021(लोकवाणी)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा सिवनी जिले के आस-पास के जिलों में बहुतायत में मरीजों की संख्या होने तथा आस-पास के जिलों से व्यक्तियों के सिवनी में आने के मद्देनजर कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) को जिले में फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों को निरोधात्मक कार्यवाही हेतु विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों (रा.) को अपने-अपने अनुभाग में जिले की सीमा में प्रवेश मार्गों में चैकपोस्ट स्थापित करते हुए पुलिस विभाग के एक – एक एवं अन्य विभागों के 3 – 3 कर्मचारियों के संयुक्त दल की ड्यूटी लगाते हुए चैकपोस्टों में आगन्तुक समस्त व्यक्तियों की रोका-टोकी तथा उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश जारी किए हैं। स्क्रीनिंग के दौरान किसी भी व्यक्ति में सर्दी-जुकाम, खाँसी व बुखार तथा कोविड-19 के संक्रमण संबंधी अन्य लक्षण दिखाई देने पर तत्काल संबंधित क्षेत्र के नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा परीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बिना सूचना के ग्राम में पहुंचने वाले व्यक्तियों की जानकारी संधारित करने हेतु प्रत्येक ग्राम में पटवारियों, ग्राम पंचायत सचिवों व ग्राम रोजगार सहायक, ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के दल का गठन करते हुए बाहर से आने वाले व्याक्तियों की स्क्रीनिंग के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी खण्ड चिकित्साधिकारियों को ऐसे ग्राम जहाँ बड़ी संख्या में संक्रमित जिलों व प्रदेशों से व्यक्ति आये हैं। उन पंचायतों में मोबाईल मेडिकल यूनिट (डडन्) के द्वारा 100ः लोगों की स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण करना करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
उन्होंने नगरीय क्षेत्रों के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका, नगर परिषद को सतत् रुप से नगरीय क्षेत्रों में साफ सफाई, स्वच्छ पानीध्सेन्टाईजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए नगरों में बाहर से आने वाले तथा सर्दी-जुकाम, खॉसी व बुखार तथा कोविड-19 के संक्रमण संबंधी अन्य लक्षणों से पीड़ित व्यक्तियों की जानकारी संकलित कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को देने के निर्देश दिए