कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी का औचक निरीक्षण
सिवनी 15 अप्रैल 2021(लोकवाणी) कलेक्टर सिवनी डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के द्वारा 15 अप्रैल 2021 को पलारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया । उपस्थित चिकित्सकों से उपचार हेतु आने वाले मरीजों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई । उपलब्ध दवाओं आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम केवलारी श्री अमित सिंह, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।