मध्य प्रदेश सिवनी

कोरोना काल में अभिमंत्रित फिटकरी से पीडितों का आक्सीजन भी बढ रहा

  • कोरोना काल में अभिमंत्रित फिटकरी से पीडितों का आक्सीजन भी बढ रहा
    सिवनी 2 मई 2021 (लोकवाणी)। विगत वर्श से भारत ही नहीं पूरे संसार में कोरोना जैसी बीमारी ने अपने पैर पैसार कर सभी देशों को परेशान कर दिया, वही वैज्ञानिक भी इसके प्रभाव से परेशान हो रहे। कोरोना बीमारी ने भारत में बहुत तेजी से दूसरी बार आक्रमण कर दिया और इस बार सबसे ज्यादा जान का नुकसान हुआ है। इसी को ध्यान मे रखते हुए श्री विद्यासागर मेडिटेशन एवं मंत्र हीलिंग सेंटर तुलसीनगर नागपुर संस्थापक व स्पिरिचुअल हीलर, प्राकृतिक चिकित्सक डाॅ. अनीश जैन ने फिटकरी के गुणों पर रिसर्च करना प्रारंभ किया और खुद के ऊपर प्रयोग करने के बाद दूसरों के ऊपर इसका प्रयोग करके देखा तो पाया की यह फिटकरी तो बहुत लाभ पहुंचा रही है, फिर डाॅ. अनीश जैन ने इसमें ईश्वर का आशीर्वाद मिले इसलिए धार्मिक श्रद्धा विश्वास के साथ श्लोकों के माध्यम से इस फिटकरी के जल को अभिमंत्रित किया और यह बन गई अभिमंत्रित फिटकरी जिसको लेने से पाया गया कि कोरोना मरीज का सुधार होने लगा, आक्सीजन लेवल जो कम हो रहा था वह अभिमंत्रित फिटकरी को पीते ही ऊपर आने लगा देखते ही देखते पीडित को लाभ होने लगा। लोगों ने आडियो वीडियो बनाकर अपना अनुभव शेयर करने लगे लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं गया और ना जा रहा कि आक्सीजन के कारण कितने लोग इस दुनिया को छोड रहे लेकिन फिटकरी लाभ पहुंचा रही है, तो डाक्टर अनीश जैन से अभिमंत्रित फिटकरी के लाभ लेकर लोगो की जान बचाई जा सके। जिसको ध्यान मे रखते हुए विगत 29 अप्रैल 2021 को देश-विदेश के पत्रकारों को वर्चुअल प्रेसवार्ता के लिए आमंत्रित किया। इस पत्रकार वार्ता में देश भर के अनेक पत्रकार शमिल हुए। इस पत्रकार वार्ता का उद्देश्य था कि अभिमंत्रित फिटकरी के फायदों को पत्रकारों के समक्ष रखा जा सके व लोगों को मिले लाभ का आडियो वीडियो दिखाया सुनाया जा सके।

  • इस वर्चुअल प्रेसवार्ता मे डाक्टर अनीश जैन के साथ परम्परागत वन औषधि चिकित्सा पद्धति के प्रसिद्ध जानकार छत्तीसगढ़ से निर्मल अवस्थी भी रहे व फिटकरी के कोविड मंे लाभ को दावे के बताया गया तथा अन्य रोगों में भी चमत्कारी लाभ कैसे होता है यह भी स्पश्ट किया। पत्रकारा वार्ता में उपस्थित जनों ने आक्सीजन लेवल बढने का भी दावा किया। वही निर्मल अवस्थी ने फिटकरी पर रिसर्च के लिए डाॅ. अनीश जैन को बधाई दी व फिटकरी के लाभ भी बताए। इस प्रेसवार्ता में अतिथि छत्तीसगढ़ से पूर्व मंत्री राजेन्द्र पाल भाटिया, रवि मानव, इंग्लैंड से भारतकिशोर टीवी-आडियो अध्यक्ष रहे, वही भारत के कोने-कोने से लगभग 180 के लगभग पत्रकारों ने भाग लिया व जूम वर्चुअल प्रेसवार्ता मे अपने अपने प्रश्न रखकर जानना चाहा कि इस कोरोना बीमारी मंे फिटकरी के उपयोग से क्या-क्या लाभ हो सकता हैं व इस फिटकरी को अभिमंत्रित कैसे किया जाता है। डाॅ. जैन व अवस्थी जी ने बताया कि सरकार से फिटकरी पर नहीं, जिनको अभिमंत्रित फिटकरी से लाभ हो रहा उन रिसर्च कर लिया जाये, जिससे भारत के लोगांे की जान बचाई जा सके। बताया गया कि इस हेतु राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, सहित अन्य जगह निर्मल अवस्थी द्वारा मेल भी किया है लेकिन अभी तक जबाब नहीं आने से निराश भी है। पहले भी इस अभिमंत्रित फिटकरी के अनेक लाभ को देखकर डाॅ.अनीश जैन को मध्यप्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे व आयुष मंत्रालय भारत से भी पत्र के माध्यम से प्रशंसा की गई। इस प्रेसवार्ता मे दैनिक आचरण संपादक निधि जैन सागर, दैनिक दिव्य एक्सप्रेस के स्थानीय संपादक व यूएनआई के जिला संवाददाता सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा सिवनी, बरघाट से पत्रकार नीरज मिश्रा , के.सी.राऊत, नरेश राजपूत हरिभूमि सहित अन्य पत्रकार शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *