एक सप्ताह में कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांग जबाव
सिवनी 3 मई 2021 (लोकवाणी) ।जिला अस्पताल सिवनी में 22 बेड की क्षमता वाले कोविड-3 वार्ड के गलियारे में 3-4 मरीज जमीन पर उपचार कराने के लिये मजबूर हैं। अस्पताल प्रशासन लगभग दो सप्ताह से इन्हें किसी वार्ड में पलंग मुहैया नहीं करा पा रहा। इसके चलते ये जमीन पर ही पडे हैं। कोविड-3 वार्ड में पहले से ही 20 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 12 सेन्ट्रल लाइन आॅक्सीजन सपोर्ट पर थे, 7 को आॅक्सीजन काॅंन्सेंट्रेटर मशीन लगाई गई थी। लेकिन वार्ड के ठीक बाहर जमीन पर लेटकर उपचार करा रहे मरीजों में से एक मरीज नूरसिंह का कहना था कि ऐसे बुरे हालातों में उसे अस्पताल में रखा गया है, उसके लिये यही बहुत है। इस मामले में आयोग ने कलेक्टर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिवनी से एक सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।