सिवनी 4 मई 2021 (लोकवाणी) जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 5 मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग को भी कोविड-19 टीकाकरण का अवसर मिलेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ कर दिए गए है। नवीन रजिस्ट्रेशन 4 मई को जिन लाभार्थियों के द्वारा किया जाएगा एवं उन्हें स्लाट 5 मई के लिए आवंटित होगा,उन्हें कोविड-19 के टीके सत्र स्थल पर कोवीड 19 टीके से टीकाकृत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 5 मई के लिए सिवनी जिले के लिए सिर्फ सिवनी शहरीय क्षेत्र के शासकीय बड़ा मिशन स्कूल मे 18 वर्ष से 44 साल के बीच में व्यक्तियों के लिए टीकाकरण केंद्र बनाया गया हैं। 5 और 6 मई 2021 को पूर्व पंजीकृत व्यक्तियों को शासकीय बड़ा मिशन स्कूल में कोविड-19 के टीके लगाए जाएंगे। 8 और 10 मई 2021 को 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग वाले व्यक्तियो को शासकीय बड़ा मिशन स्कूल एवं शासकीय तिलक हायर सेकेंडरी स्कूल छिंदवाड़ा चौक में भी वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसी तरह 12,13 ,15 मई 2021 को जिला सिवनी शासकीय बड़ा मिशन स्कूल,शासकीय तिलक हायर सेकेंडरी स्कूल छिंदवाड़ा चौक एवं शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल लखनादौन में कोविड-19 के टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। पूर्व रजिस्ट्रेशन कराने के बाद में ही सत्र स्थल में,रजिस्ट्रेशन के दौरान दर्ज की गई आईडी को ही सत्र स्थल में दिखाना होगा।जो भी बेनिफिशियरी पहले से दर्ज हे उन्हेselfregistration.covin.gov.inवाली साइट पर जाकर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना हे ओर ओटीपी आएगा वो डालना होगा । जैसे ही ओटीपी डालेंगे उनको अपनी डिटेल दिखेगी उसमे जाकर उन्हें वापस शेड्यूल में जाकर जो भी नजदीक का सेंटर हो या अपनी चॉइस के सेंटर में अपनी चॉइस के टाइम स्लॉट में अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी