- प्रमुख सचिव, म.प्र. शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कलयाण विभाग, मंत्रालय, भोपाल, कलेक्टर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिवनी से प्रतिवेदन मांगा
सिवनी 10 मई 2021 (लोकवाणी) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में 18 पार के लोगों का कोराना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। 18 से 45 वर्ष तक की आयु के लागों को वैक्सीन लगाने के लिये पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड रहा है, जिसके बाद उन्हें वैक्सीनेशन किया जाता है। इन लोगों का 45 पार के लोगों की तरह ऑनलाइन स्पाॅट रजिस्ट्रेशन नहीं है, जिससे कई लोगों की समस्या बढ गई है। जहां एक ओर जिन लोगों के पास एंड्रायड मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, वे परेशान हैं। वहीं कई ऐसे भी हैं, जो आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर समस्या से जूझ रहे हैं। सिवनी शहर के एक युवा का कहना है कि वे कुछ दिनों से आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिये कोशिश कर रहे है, लेकिन उनका ओटीपी ही नहीं आ पा रहा है, जिसके कारण रजिस्ट्रेशन ही नहीं हो रहा है, ऐसे में इस उम्र वर्ग के कई लोगों को वैक्सीनेशन के लिये परेशान होना पडेगा। दूसरे युवा का कहना है कि वे दस से अधिक बार रजिस्ट्रेशन की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन ओटीपी आ ही नहीं रहा है। इस मामले में आयोग ने *प्रमुख सचिव, म.प्र. शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कलयाण विभाग, मंत्रालय, भोपाल, कलेक्टर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिवनी से प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने इन अधिकारियों से यह भी पूछा है कि जिस व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन, किसी भी कारण से नहीं हो पा रहा है, उसे टीका लगाया जा रहा है या नहीं ? शासन की क्या व्यवस्था है ?*