सिवनी

गेहूँ चोर गिरोह का पर्दाफाश, कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं

  • गेहूँ चोर गिरोह का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार
    सिवनी 16 मई 2021 (लोकवाणी)। जिले की कान्हीवाडा पुलिस ने गेहूं चोरी के एक मामले का खुलासा किया है। मिली जानकारी के अनुसार कान्हीवाड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एकता ढाबा दिवारा टोला में एक गेहूं से भरा ट्रक खड़ा है जिसमें से कुछ गेहंू की बोरियां उतारकर एकता ढाबा में रखी गई हैं तथा एक आयशर एवं एक 407 वाहन खड़ा है जिसमे से उक्त गेहूँ की बोरियाँ भरकर कही जाने वाली है।
    सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कान्हीवाडा द्वारा टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया जहां एकता ढाबा छुई पहुँचने पर एक ट्रक जिसका क्रमांक एमपी 53एचए 2600 मिला जिसके चालक शिवकुमार गोंड से पूछताछ करने पर बताया गया कि वाहन में गेहूँ की बोरिया हैं जिसे वह सुनेहरा सोसाइटी से यूनियन वेयर हाउस डुंगरिया ले जा रहा हैं। ढाबा के पीछे आयशर वाहन एमपी 22जी 4256 जिसमें 8 नग गेहूँ व एक पिकअप 407 जिसका क्रमांक एमपी 22 जी 2321 जिसमे 6 नग गेहूँ की बोरियां रखी थी। इन दोनों वाहनों के वाहन चालक क्रमशः मनोज उर्फ मोनू वरकड़े व रहीम पिता हामिद खान ने बताया कि उन्होंने ये बोरियां एकता ढाबा के अंदर से ले कर रखी हैं।
    पुलिस टीम द्वारा एकता ढाबा के अंदर जांच करने पर 236 गेहूं से भरी बोरियां मिली जिन पर सुनहेरा खरीदी केंद्र का मार्क लगा हुआ है साथ ही 23 नग खाली बारदाने (बोरी) जिन पर स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन लिखा हुआ है इस संबंध में ढाबा संचालकों अमजद पिता मुमताज खान व सुरेन्द्र तिवारी दोनों निवासी छुई से पूछताछ की गई तो दोनों ने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया।
    पुलिस ने इस प्रकरण में आयशर ट्रक एमपी 22 जी 4256 व पिकअप 407 जिसका क्रमांक एमपी 22 जह 2321 को जप्त किया है तथा गेहूँ की जब्ती उपरांत खाद्य विभाग को रिपोर्ट भेजकर प्राथमिक जांच रिपोर्ट प्राप्त की गई। रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत रविकांत साहू निवासी केवलारी, ट्रक क्रमांक एमपी53 एचए 2600 का चालक शिवकुमार निवासी मेहरा पलारी, सुरेन्द्र तिवारी निवासी छुई, अमजद खान निवासी छुई, वाहन आयसर एमपी 22 जी 4256 का चालक निवासी छुई, वाहन क्रमांक एमपी 22 जी 2321, पिकअप 407 का चालक निवासी छुई के विरुद्ध थाना कान्हीवाड़ा में धारा 407, 420, 34 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
  • थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा के अनुसार अभी कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *