सिवनी

अनाधिकृत रूप से धान का परिवहन 4 ट्रक जप्त

सिवनी 18 नवंबर 2021 (लोकवाणी)। जिले में अन्य प्रांतो से अनाधिकृत रूप से धान का परिवहन कर जिले की सीमाओं के अन्दर लाए जाने पर सघन जांच कार्यवाही की जा रही है। जिससे की कोई व्यापारी या बिचौलिया किसान की आड में अनाधिकृत रूप से समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त न कर सके। इसी अनुक्रम में दिनांक 18 नवम्बर 2021 को थाना धूमा, लखनादौन एवं सिवनी अंतर्गत राजस्व, कृषि उपज मंडी एवं खाद्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा जांच कार्यवाही की गई जांच दौरान ट्रक क्रमांक यूपी 72 एटी 3262 में लोड 670 बोरी धान , ट्रक क्रमांक यूपी 72 एटी 3216 में लोड 685 बोरी धान , ट्रक क्रमांक यूपी 72 एटी 9600 में लोड 667 बोरी धान एवं ट्रक क्रमांक यूपी 72 एटी 1358 में लोड 685 बोरी धान , यूपी प्रांत से लोड कराई जाकर सिवनी जिले की सीमाओं में लाया जा रहा था। उक्त वाहनों में लोड धान के दस्तावेज अपूर्ण पाए जाने पर अंतरिम कार्यवाही कर उक्त वाहन एवं वाहन में लोड धान की जप्ती कार्यवाही की गई है। जिसकी विस्तृत जांच आवश्यक दस्तावेज की पुष्टि कर पूर्ण की जावेगी। अन्य प्रांतो से अनाधिकृत रूप से धान का परिवहन कर जिले की सीमाओं में लाए जाने एवं उक्त धान का जिले में अनाधिकृत रूप से भंडारण समर्थन मूल्य पर विक्रय या विक्रय का प्रयास किए जाने पर इसी तरह की जांच कार्यवाही सतत जारी रहेगी और संबंधित के विरूद्व विधि अनुरूप वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *