सिवनी/धूमा 8 अक्टूबर 2022 (लोकवाणी)। सार्वजनिक महाकाली महोत्सव समिति शीतला माई धूमा में प्रतिवर्ष अनुसार पंचमी तिथि को की गई हैं इस वर्ष भी 21 फिट माँ काली की भव्य प्रतिमा स्थापित है जिसका भव्य विसर्जन चल समारोह कार्यक्रम का आयोजन 9 अक्टूबर दिन रविवार को किया जा रहा है, जो कि सम्पूर्ण महाकौशल सहित हमारे देश में अपनी अलग पहचान बनाये हुये है जिसे देखने के लिए क्षेत्रीय जन बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता हैं। सार्वजनिक महाकाली महोत्सव समिति के संरक्षक संदीप शिवहरे, पुजारी उमाशंकर चौवे , फागुलाल आरमोर, अध्यक्ष सुनील शिवहरे, दिनेश साहू, सुदामा गुप्ता, सुदामा शिवहरे, आदीप शिवहरे, अनिल राजपूत, शैलेष शिवहरे, रामनारायण साहू,नीलेश सोनी, माँ रेवा ग्रुप, राजेश शिवहरे पंडा, नेतराम शिवहरे, जय ओम शिवहरे सहित सदस्यों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि माता काली के विसर्जन कार्यक्रम में लगभग 35 जगह भिन्न भिन्न स्थानों पर स्थानीय भक्तो द्वारा बिबिध प्रकार से मिष्ठानों, हलुआ, केशर दूध, पुलाव, बर्फी, पोहा, फलाहारी नमकीन सहित विषर्जन स्थल पर चौपाटी सहित नमकीन, भजिया, चना मशाला, कढ़ी चावल, चाय विस्कीट, आकर्षक डिस्कोलाइट, डीजे धमाल, मलखम्ब, बड़े हनुमान, रथ झांकी, आकर्षक आतिस्वजी, फुलवर्षा, आदिवासी लोक नृत्य, सेला नृत्य, हैरत अंगेज कर देने वाले अखाड़ा खालसा ग्रुप पंजाब, फलाँग डांस ,राजिस्थानी डांस, वाना, कोल्ड फायर, महाराष्ट्र की झांकी, बॉम्बे के बॉलीवुड उप अभिनेता, रावण दहन ,महाआरती, चल समारोह के दौरान आदिमानव ,बड़े हनुमानजी एवं शंकर जी,पंजावी भांगड़ा के साथ,दिल्ली से आये हुये कलाकारों में चार पैर का आदमी, हवा में कुर्शी,दो सिरका आदमी, उड़ती हुई साइकिल, लंबा आदमी आदि उक्त कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे, जिसमे दर्शको के लिये अनेको जगह सेल्फी पॉइंट का विशेष प्रदर्शन विशाल चल समारोह का मुख्य आकर्षण होगा। जिसपर सार्वजनिक महाकाली महोत्सव समिति सदस्यों ने क्षेत्रीय लोगों से पहुँचने की अपील की है।