सिवनी 7 दिसबंर 2022 (लोकवाणी)। जिला खाद्य अधिकारी शैलेष शर्मा द्वारा बीते दिवस 6 दिसंबर 2022 को जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिनभर कार्यलय के बाहर बैठाकर प्रताड़ित किया गया एवं जब मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजा बघेल द्वारा किसानों की खरीदी केंद्र की मांग को लेकर खाद्य आपूर्ति अधिकारी से मिला गया तो खाद्य आपूर्ति अधिकारी शैलेष शर्मा द्वारा अभद्रता पूर्वक अपमानजनक व्यवहार किया गया।
जिला युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष आदित्य मोंटू भूरा, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ऋषभ ठाकुर ने बताया कि उक्त धरना के विरोध में जिला खाद्य अधिकारी के अभद्रता पूर्वक व्यवहार को लेकर कार्यवाही की मांग करते हुए जिला खाद्य अधिकारी शैलेष शर्मा का दिनांक 8 दिसबंर 2022 को शुक्रवारी चौक में पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञात हो कि बरघाट विधानसभा के अंतर्गत आने वाले धान उपार्जन केंद्र टिकारी में जिला खाद्य अधिकारी शैलेष शर्मा द्वारा बदलकर पखारा कर दिया गया। जिसके विरोध में मंगलवार को 200 से अधिक किसानों ने खाद्य आपूर्ति कार्यालय पहुँचकर अपनी मांग का ज्ञापन सौंपा चूंकि नए उपार्जन केंद्र जहां खरीदी प्रस्तावित है, वहां वर्तमान सांसद ढाल सिंह बिसेन का निर्माणाधीन वेयर हाउस है जो बनकर भी पूर्णतः तैयार नही हुआ है इसी जगह उच्च अधिकारियों के द्वारा बिना पूर्ण निरीक्षण के खरीदी हेतु केंद्र बना दिया गया है जहाँ पहुँच मार्ग भी सुलभ नही है साथ ही टोल नाका का अतिरिक्त भार किसानों पर पड़ेगा । इसलिए सभी किसान टिकारी खरीदी केंद्र की मांग को लेकर जिला खाद्य अधिकारी कार्यालय पहुंचे थे, जहाँ पूरे दिन बीत जाने पर भी खाद्य अधिकारी द्वारा किसानों की सुध नही ली गयी इस बात की सूचना किसानों द्वारा ऊर्जावान नेता राजा बघेल को दी गयी तब राजा बघेल जिला खाद्य अधिकारी से किसानों की मांग को लेकर मिले किन्तु शैलेष शर्मा द्वारा जिस अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया उसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ जिसमें स्पष्ट दिख रहा है की जिला खाद्य अधिकारी शैलेष शर्मा किसानो को भला बुरा कह रहे हैं और राजा बघेल से अभद्रता पूर्वक अपमान जनक तरीके से बात कर रहें भाजपा सरकार में निरंकुश हो चुके अधिकारी पर त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए।
