सिवनी 08 अगस्त (लोकवाणी)। जिले के सिवनी जनपद के ग्राम बोरिया टोला में जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा संचालित प्राथमिक शाला बोरिया टोला मंे जर्जर भवन और टपकती छत के नीचे छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं। ग्रामीणों के अनुसार भवन की छत किसी भी वक्त गिर सकती है और किसी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। शाला में पदस्थ शिक्षिका ने बताया कि जर्जर भवन और टपकती छत की शिकायत विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों से की है, पर अभी तक किसी ने इस स्कूल की सुध नहीं ली है।
इस मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, सिवनी से प्रकरण की जांच कराकर उक्त स्कूल के विद्यार्थियों को हो रही समस्याओं के समाधान हेतु की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।