सिवनी 02 अगस्त (लोकवाणी)। जिले के धूमा थाना अंतर्गत पुलिस ने 24 घंट के अंदर मोटर साईकिल चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी सतीश उईके ने बताया कि 30 व 31 जुलाई 2024 की दरम्यानी रात्रि में माही मोबाइल शॉप धूमा के सामने से एक मोटर साइकिल क्रमांक केए 04 ईएम 4463 हीरो होन्डा कम्पनी की किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले जा लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर जांच में लिया था।
विवेचना के दौरान सूचना तंत्र एवं सीसीटीव्ही फुटेज की मदद से आरोपी रामप्रसाद पिता प्रेमलाल विश्वाकर्मा उम्र 30 साल निवासी बैगापिपरीया थाना धूमा जिला सिवनी को दस्तयाव कर अथक प्रयास से गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के कब्जे से चोरी गई मोटर साईकिल बरामद की गई।
