सिवनी

प्रतिभागियों के चेहरे देखकर मैं आनंदित हूं : संस्कृति जैन

सिवनी। राज्य आनंद संस्थान आनंदविभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानानुसार सिवनी विकासखंड का एक दिवसीय अल्प विराम कार्यक्रम जिला मुख्यालय के आर्शीवाद पैलेश में 07 दिसंबर 2024 दिन शनिवार को आयोजित किया गया। इस आयोजन में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन व डिप्टी कलेक्टर रेखा देशमुख विशेष रूप से शामिल रही। इस आयोजन में पंचायत विभाग, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग के 61 प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।
अल्प विराम कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ डिप्टी कलेक्टर व सीईओ जनपद पंचायत सिवनी रेखा देशमुख द्वारा किया गया। इस दौरान राज्य आनंद संस्थान मास्टर टेªनर श्रीमति नीलम विश्वकर्मा ने राज्य आनंद संस्थान का परिचय कराते हुए अल्प विराम की अवधारणा से अवगत कराया। बताया कि हम आनंदित रहते हुए किस तरह से अपने कर्त्तव्यों में पूरी क्षमताओं के साथ सेवाएं दे सकते है। वहीं डिप्टी कलेक्टर रेखा देशमुख ने अपने उद्बोधन में कहा कि अल्प का अर्थ है ब्रेक। अपने जीवन में थोड़ा सा रूकों और आगे बढ़ो। आनंद में रहकर हम उर्जा के साथ काम कर सकते है। हमारा जीवन जो कि आपाधापी से भरा हुआ है, खुद को समय देना चाहिए। शांत रहकर वो करें जो हम चाहते है।
जबलपुर से आर्ब्जवर के रूप में सिवनी आई मास्टर टेªनर दीप्ती ठाकुर ने सत्र आनंद की ओर का बखूबी प्रस्तुतीकरण दिया, वहीं सत्र के दौरान हमारे जीवन में रिश्ते कितने आवश्यक है और रिश्तों को मजबूत कर हम कैसे आनंदित रह सकते है इस संबंध टूल के माध्यम से उपस्थिजनों को समझाया। सत्र जीवन का लेखा-जोखा के दौरान मास्टर टेªनर नीलम विश्वकर्मा ने आनंदित रहने के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया तथा मास्टर टेªनर श्रद्धा ठाकुर ने अपने जीवन के अनुभव को शेयर किया कैसे हम अपने रिश्तों को सुधार कर आनंदित रह सकते है। वहीं सीसीडी का सत्र नीलम विश्वकर्मा द्वारा लिया जाकर यह बताया कि हम आनंदित कैसे रहे सकते है वही श्रद्धा ठाकुर ने अपनी शेयरिंग की।
कार्यक्रम में शाम 04 बजे पहुंची कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने सत्र के दौरान प्रतिभागियों से कहा कि सबके चेहरे पर आनंद दिख रहा है, इन चेहरों को देखकर मैं बहुत खुश हूं। प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए कलेक्टर ने अपने जीवन कुछ अनुभव सांझा किए। प्रतिभागियों ने इस दौरान कार्यक्रम के संबंध में फीडबैक देते हुए कलेक्टर से निवेदन किया कि अल्पविराम कार्यक्रम वाकई में कर्मचारी अधिकारी के लिये अति आवश्यक है जिससे हम तनाव से मुक्त होकर आनंद से काम कर सके। अंत में सभी प्रतिभागियों को एक दिवसीय अल्प विराम कार्यक्रम में शामिल होने संबंधी प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया।
विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय अल्प विराम कार्यक्रम में नोडल अधिकारी नीलेश जैन, मास्टर टेªनर दीप्ती ठाकुर, श्रीमति नीलम विश्वकर्मा, सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा, श्रद्धा ठाकुर आनंद सहयोगी प्रगति बोरकर, उपमा वर्वे, नरेश मिश्रा, दीपक गोस्वामी, संजय शर्मा, लोकेश सनोडिया उपस्थित रहते हुए कार्यक्रम में सहभागिता निभायी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *