सिवनी

दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु जनपदवार शिविरों का आयोजन

  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु जनपदवार शिविरों का आयोजन
    सिवनी 10 मार्च 2021 (लोकवाणी)। नव-परिभाषित दिव्यांगता अस्थिबाधित (कुष्ठ रोग मुक्त, चलन दिव्यांगता, बौनापन, मांसपेशिय दुर्विकास, जीर्ण तंत्रिका विज्ञान की स्थिति स्पेसिफिक लर्निग डिसएबिलिटी, मल्टिपल स्क्लेरोसिस, थैलेसीमिया, हीमोफिलिया ध् अधिक रक्स्त्राव, सिक्कल कोशिका रोग, तेजाब हमला पीड़ित, पार्किसन रोग) दृष्टिबाधित (अन्धता, कम दृष्टि) श्रवणबाधित ( श्रवण शक्ति हास, मूक दिव्यांगता) मानसिकबाधित (मानसिकमंदता, मानसिक रूग्णंता, प्रमस्तिष्क घात, स्व-परायणता) बहुदिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाने हेतु शिविरों का आयोजन किया गया है।
    मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत घंसौर में 17 मार्च को, जनपद पंचायत बरघाट में 19 मार्च को, जनपद पंचायत धनौरा में 24 मार्च, जनपद पंचायत केवलारी में 26 मार्च, जनपद पंचायत छपारा में 27 अप्रैल, जनपद पंचायत कुरई में 03 अप्रैल 21, जनपद पंचायत लखनादौन में 07 अप्रैल तथा जनपद पंचायत सिवनी में 09 अप्रैल प्रातरू 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। दिव्यांगजन अपने-अपने जनपद पंचायत केन्द्र में आयोजित होने वाले शिविर में उपस्थित होकर नवीन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। उक्त शिविरों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को नोडल अधिकारी एवं समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *