मध्य प्रदेश सिवनी

कोरोना वैक्सीन के बाद एक व्यक्ति हुआ बेहोश, नहीं मिली मदद

  • वैक्सीन सेंटर में चिकित्सक रहे अनुपस्थित, नहीं मिली एम्बूलेंस

    सिवनी 19 मार्च 2021 (लोकवाणी)। जिला मुख्यालय सिवनी के जिला अस्पताल में बनाएं गए कोरोना वेक्सीन सेंटर में अव्यवस्थाओं के बीच टीकाकरण कार्य जारी है। बीते 18 मार्च 2021 की दोपहर टीकाकरण के बाद एक व्यक्ति बहोश हो गया और तात्कालिक कोई भी मदद नहीं मिल पायी। ज्ञात हो कि कोरोना वैक्सीन के दौरान एक भी चिकित्सक सेंटर में मौजूद नहीं था।

    जानकारी के अनुसार 18 मार्च की दोपहर टीकाकरण कार्य जारी था इसी दौरान टीकाकरण के बाद एक व्यक्ति डालचंद पिता बरजे उईके उम्र 62 वर्ष निवासी द्वारका नगर सिवनी बहोश हो गया और उसका ब्लेड प्रेशर भी बढ गया था। कोरोना वैक्सीन सेंटर में तैनात किया गया चिकित्सक भी लापता था और बेहोशी की हालत में उस व्यक्ति की चिकित्सा सेवा की तत्काल आवश्यकता थी लेकिन मदद नहीं मिल पायी। इन परिस्थितियों में तैनात निचले अमले ने एम्बूलेंस बुलवाने के लिए भी फोन लगाएं लेकिन एक सुविधा भी मुहैया नहीं हुई। इसके अलावा ओपीडी जिला अस्पताल में पदस्थ ड्यूटी चिकित्सक को भी फोन लगाया वह भी नहीं आया और यह कह दिया कि मरीज को यही लाओ। तत्काल में चिकित्सक की सेवा व एम्बूलेंस ना मिलने की स्थिति में किसी तरह से पदस्थ कर्मचारी ने बेहोश व्यक्ति को व्हील चेयर में बैठाकर कोविड वैक्सीन सेंटर से जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया था।
    ज्ञात हो कि कागजों में कोविड वैक्सीन सेंटर में टीकाकरण के दौरान चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी गई है और वे नहीं रहते और ना ही एम्बूलेंस की सुविधा यहां मिल पा रही है। यहां पर विभागीय लापरवाही सामने आयी है। अंदाज लगाया जा सकता है जिला चिकित्सा प्रबंधन किस तरह से कोरोना वैक्सीन व्यवस्था को लेकर कार्य कर रहा है।
    ये क्या कहते है
    मेरी जानकारी में नहीं है कि टीकाकरण के बाद कोई व्यक्ति बेहोश हो गया था। कोविड वैक्सीन सेंटर में चिकित्सक की ड्यूटी लगाना व व्यवस्थाएं देखा आरएमओ डाॅ. सूर्या व सिविल सर्जन विनोद नावकर की है।
    डाॅ. के. सी. मेश्राम
    मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी सिवनी
    कोविड वेक्सीन सेंटर सिवनी में 18 मार्च को डाॅ. शिल्पा इनवाती की ड्यूटी लगायी गई थी वे दिन में कहा चला गई थी हम दिखवाते है और कार्यवाही भी करेंगे। एम्बूलेंस की सेवा के लिए जिला अस्पताल की एम्बूलेंस उपलब्ध करायी जाएगी।
    डाॅ. पी. सूर्या
    नोडल अधिकारी, कोरोना वैक्सीन सेंटर सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *