सिवनी

पेंच टाईगर रिजर्व में हरियल पक्षी का शिकार करते एक गिरफ्तार

  • हरियल पक्षी का शिकार करते एक गिरफ्तार
    सिवनी 30 मार्च 2021(लोकवाणी)। मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत वन परिक्षेत्र पेंच मोंगली अभ्यारण कुरई के बीट पोटिया में वन कर्मचारियों ने गश्ती के दौरान तालाब के पास हरियल पक्षी का शिकार करते हुए रिड्डी निवासी सुरेन्द्र लाडे को वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची आईवी का सरल क्रमांक 54 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया गया कि दल द्वारा आरोपित से वन्यप्राणी (हरियल पक्षी) के साथ 01 नग जाल, रस्सी के साथ जाल बांधने हेतु इस्तेमाल की गई लकडी की खूंटियां एवं बांस की डंडिया जब्त की है। जिसकी तत्काल सूचना प्रबंधन ने वरिष्ठ अधिकारियों को देकर आरोपित के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी सुरेन्द्र लाडे को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से माननीय न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय सागर ,परिक्षेत्र सहायक गौतम मंगौरे, सतीराम उइके वनपाल, संतोष डोंगरे वनरक्षक, नरेन्द्र चैरे वनरक्षक एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर अपराध को रोकने में एवं आरोपी को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *