सिवनी। जिले के लखनादौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 18 जून की देर रात धनौरा, घंसौर व किंदरई थाना के पुलिस बल की मदद से जुंआ फड पर दविश दी गई। इस कार्यवाही में 12 लोगों को जुंआ खेलते हुए पकड़ा तथा इनके कब्जे से 136700 रुपये नगदी, 11 मोबाइल बरामद किए गए। ज्ञात हो कि इस क्षेत्र में लंबे समय से जुंआ खिलवाये जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी।
लखनादौन थाना प्रभरी मनोज गुप्ता ने बताया कि जुंआ खेलते हुए प्रेमसिंह पिता झामसिंह राजपूत उम्र 43 साल निवासी ग्राम खैनरा, दीपक पिता संतोष कुशवाह उम्र 26 साल निवासी ग्राम सुनवारा, सिद्धार्थ पिता सतीष जैन उम्र 42 साल निवासी लखनादौन, दिनेश पिता दशरथ डेहरिया उम्र 44 साल निवासी छपारा, इमरान पिता एहजात खान उम्र 32 साल निवासी छपारा, रितेश पिता जयकुमार जैन उम्र 33 साल निवासी लखनादौन, नौमी पिता मानसुख मर्सकोले उम्र 34 साल निवासी ग्राम गोरखपुर, जुगल किशोर पिता तारेलाल पुसाम उम्र 38 साल निवासी सिवनी, इमरान पिता मन्नान खान उम्र 25 साल निवासी कटंगी रोड बाम्हनदेही, संजू कुमार पिता नरसिंह ककोडिया उम्र 31 साल निवासी उडेपानी, आबिद पिता असदू खान उम्र 30 साल निवासी चुटका, अशोक पिता साधू अहिरवार उम्र 30 साल निवासी सुनवारा के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही गई है।
