सिवनी

24 घंटों में 12 नये कोरोना पॉजिटिव केस, सार्वजनिक नहीं हो रही मृतकों की संख्या

  • 24 घंटों में 12 नये कोरोना पॉजिटिव केस, सार्वजनिक नहीं हो रही मृतकों की संख्या
    सिवनी 31 मार्च 2021 (लोकवाणी)। सिवनी जिले में कोरोना संक्रमण तेज गति से पैर पसार रहा है, वहीं दूसरी ओर संक्रमण से सुरक्षा के मामले में लापरवाहियां लगातार सामने आ रही है। बाजारों में भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होना आम बात हो गई है। 31 मार्च को जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में कुल 78 कोरोना पॉजिटिव मरीज है, वहीं पिछले 24 घंटे में 12 नये केस सामने आये है।
    जिले में कोविड-19 जांच हेतु पिछले 24 घंटों में कुल 347 सैंपल लिये गये, जिसमें 12 नये कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये है, जिसे मिलाकर अब तक सिवनी जिले में कुल 1766 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके है, वहीं बीते 24 घंटों में 13 मरीज स्वस्थ्य होने की जानकारी बुलेटिन में सार्वजनिक की गई है। अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज कुल 1678 स्वस्थ्य हो चुके है।
    वर्तमान समय में जिला चिकित्सालय के कोविड सेंटर में पिछले 24 घंटों में 4 मरीज भर्ती कराये गये है, जिसे मिलाकर कुल 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती है तथा उनका उपचार चल रहा है, वहीं पिछले 24 घंटों में 8 मरीजों को होम आईसोलेट किया गया है, इस तरह से वर्तमान समय में कुल 54 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा जाकर निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *