कोविड-19: विकासखण्डों में भी कोविड केयर सेंटर प्रारंभ करने के दिए निर्देश
सिवनी 5 अप्रैल 2021(लोकवाणी)। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने सोमवार 5 अप्रैल को जिला चिकित्सालय सभाकक्ष में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं त्वरित उपचार व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने लगतार बढ़ रहे मरीजों को संख्या के मद्देनजर जिला चिकित्सालय से साथ ही आवश्यकतानुसार विकासखण्डवार कोविड़ केयर सेंटर को पुनः प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रत्येक केयर सेंटर में सभी आवश्यक सुविधायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्हांेने चिकित्सकों से जिला चिकित्सालय से उपचाररत तथा होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग में लगे अधिकारियों से मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक नये मरीज की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री का पता लगाकर सम्पर्क में आये व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को संक्रमित व्यक्तियों से शीघ्र चिन्हांकन के लिये विकासखण्डवार अधिक से अधिक व्यक्तियों से सैम्पल प्राप्त कर जांच के निर्देश दिये साथ ही सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक को जिला चिकित्सालय के कोविड़ केयर सेंटर एवं आईसीयू में मरीजों के लिए सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करते हुऐ वार्डवार चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय की प्रत्येक व्यवस्था के लिये पृथक-पृथक नोडल अधिकारी नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया।