- बेवजह यात्रा कर रहे व्यक्तियों को चैक-पोस्ट से किए जाने के निर्देश़
सिवनी 5 अप्रैल 2021(लोकवाणी)। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने सोमवार 5 अप्रैल को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों की बैठक लेकर कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी तथा तहसीलदारों को जिले के सभी प्रवेश मार्गों पर चेक पोस्ट बनाकर प्रत्येक आने-जाने वाले व्यक्तियों से जानकारी प्राप्त करने, उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने बेवजह यात्रा कर रहे व्यक्तियों को चैक-पोस्ट से वापस करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर डॉ फटिंग ने शहरीय क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्रामस्तर में दल का गठन कर ग्रामीणों से मास्क के उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए जन जागरूकता के साथ ही चालानी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति से मास्क का अनिवार्यता उपयोग करवाया जाए, ग्राम में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रखा जाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि संक्रमण के फैलने का खतरा कम से कम हो। नगरीय क्षेत्र में संक्रमण से रोकथाम हेतु रोको-टोको अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन तथा मास्क का उपयोग न करने वाले एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही के निर्देश दिये साथ ही ऐसे व्यवसायिक प्रतिष्ठान जिनमें सोशल डिस्टेसिंग हेतु पर्याप्त इंतजाम नही किये गए है उन्हें सील करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने होम आईसोलेशन में रखे गए व्यक्तियों के घरों के बाहर होम आईसोलेशन का पर्चा चस्पा करने तथा सतत निगरानी करने के निर्देश दिए साथ आईसोलेशन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों पर एफआईआर करने के निर्देश दिए।