- सिवनी जिले में 6433 लोगों का हुआ कोविड टीकाकरण
सिवनी 6 अप्रैल 2021(लोकवाणी)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी. मेश्राम ने बताया कि प्रभारी जिला कोविड टीकाकरण अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में 05 अप्रैल को टीकाकरण किया गया। 45 से 59 वर्ष के कोमार्बिड लोगों को प्रथम डोज 5184 तथा 60 साल से अधिक उम्र के 1246 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस प्रकार जिले में लक्ष्य 6300 के विरूध्द 6433 टीके लगाए गए तथा लक्ष्य के विरूद्ध 102 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया गया।
कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी. मेश्राम ने आम जनता से अपील की है कि वे जिले में निकट के संचालित कोविड टीकाकरण केन्द्र पर जाकर कोविड टीकाकरण अवश्य करायें। ये पूर्णतरू निःशुल्क, सुरक्षित एवं प्रभावकारी है।