सिवनी 9 अप्रैल 2021 (लोकवाणी)। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे तक टोटल लॉक डाउन प्रभावी होगा। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नही होगी।अतिआवश्यक सेवा से जुड़े विभाग एवं मेडिकल स्टोर,हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, दूध विक्रेता को छोड़कर समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
इसी तरह सिवनी जिलें में लगतार बढ़ रहे कोरोना मरीजो की संख्या के मद्देनजर शासन द्वारा आस-पास के जिलों की तरह सिवनी जिलें में भी 7 दिवस का लॉक डाउन लगाने पर विचार किया जा रहा हैं।
