सिवनी 9 अप्रैल 2021 (लोकवाणी)। जिला चिकित्सालय सहित प्रायवेट क्लीनिकों से अन्य जिलों एवं राज्यों में एम्बूलेंस के माध्यम से मरीजों को इलाज के लिए लाया एवं ले जाया जाता है। अक्सर यह आरोप-प्रत्यारोप लगते रहते है कि एम्बूलेंस संचालक मरीजों के परिजनों से अनाप-शनाप राशि वसूल करते है। जिसको लेकर हाल ही में एम्बूलेंस संचालकों के बीच ली गई बैठक में ना केवल चर्चा की गई,बल्कि यह भी सुनिश्चित किया गया कि मरीजों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए कितनी राशि ली जायेगी।
उल्लेखनीय है कि 9 अप्रैल को प्रायवेट एम्बूलेंस के समस्त, मालिक एवं चालक के मध्य हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जबलपुर, नागपुर, गोंदिया एवं छिंदवाड़ा कोरोना मरीज को ले जाने हेतु आपसी सहमति के अनुसार सिवनी से नागपुर, गोंदिया,जबलपुर के लिये 6100 रूपये एवं छिंदवाड़ा के लिये 4000 रूपये एम्बूलेंस का किराया निर्धारित किये जाने के प्रस्ताव की सभी ने सहमती दी। साथ ही यह भी कहा कि निर्धारित किराये से अधिक कोई भी एम्बूलेंस संचालक किराया नही लेगा। सहमति स्वरूप पंचनामा में हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर एम्बूलेंस संचालक शब्बीर खान,राहुल अग्रवाल, कृष्णकांत मिश्रा, तौफिक खान, रवि बरवे, गोलू रजक,रामशंकर पड़वाड, सुनील ठाकुर, वीपीन बाथू, नितिन बाथू, संतोष बघेल, रानू बाघमारे, विक्रम चंदेल, आदि से संपर्क किया जा सकता है।
