सिवनी

बैलजोडी पट प्रतियोगिता के आयोजन पर ग्राम बीजादेवरी के सचिव व पटवारी हुए निलंबित

  • बैलजोडी पट प्रतियोगिता के आयोजन पर ग्राम बीजादेवरी के सचिव व पटवारी हुए निलंबित
    सिवनी 13 अप्रैल 2021 (लोकवाणी) । जिले के छपारा विकासखंड के अतंर्गत आने वाले ग्राम बीजादेवरी के सचिव व पटवारी को बैलजोडी पट प्रतियोगिता का आयोजन किए जाने के मामले में निलंबित किया गया है।
    मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस ग्राम पंचायत बीजादेवरी के ग्राम बीजादेवरी जनपद पंचायत छपारा में 08 मार्च 2021 को बैलजोड़ी पट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें छिंदवाड़ा जिले कि विकासखण्ड -अमरवाड़ा के आसपास के लगभग एक हजार व्यक्ति उक्त कार्यकम में सम्मिलित हुए, जिसकी जानकारी इमरत सिंह डहेेरिया सचिव एवं ग्राम पंचायत-बीजादेवरी को थी परंतु सचिव द्वारा जानबूझकर जांनकारी वरिष्ठ कार्यायल को नहीं दी गई एवं सेक्टर अधिकारी को झूठी जानकारी दी गई।
    ज्ञात हो कि शासन द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि समस्त सामाजिक एवं धार्मिक में निकलने वाले जुलूस गैर, मैले सार्वजनिक रूप से लोगों का एकत्रित होना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद भी इमरत सिंह डहेरिया द्वारा आदेशों का उल्लघंन किया गया है। इन लापरवाही के कारण पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्त) नियम 2011 के नियम 7 के प्रावधान अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी द्वारा तत्काल प्रभाव से सचिव को निलंबित किया गया है तथा पटवारी हल्का नबंर 24 व 25 राजस्व निरीक्षक मण्डल चमारीखुर्द तहसील छपारा के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जारी एडवायजरी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना किये जाने पर अनुविभागीय अधिकारी व दंडाधिकारी लखनादौन द्वारा श्री हीरालाल ड़हेरिया पटवारी को निलंबित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *