सिवनी

SEONI CORONA : 109 हुएस्वस्थ, वहीं 104 ये मरीज मिलें

863 एक्टिव केस

सिवनी 4 मई 2021 (लोकवाणी) जिलें के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के सकारात्मक प्रयासों से लगातार कोरोना मरीज स्वस्थ रहें हैं। जिलें में एक्टिव केस की संख्या लगतार घट रही हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेशराम से प्राप्त जानकारी अनुसार 4 मई को कुल109 कोरोना मरीज पूर्णतः स्वस्थ हुये हैं, वही 104 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट मे पाये गए हैं।

जानकारी अनुसार अब तक जिले में कुल 92676 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 5432कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें 4548 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 863एक्टिव केस हैं। जिनमें से 782 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *