प्राइवेट एम्बुलेंस वाहनों की किराया दर निर्धारित
- सिवनी 6 मई 2021(लोकवाणी)। देश में कोविड -19से संक्रमित मरीजों के परिवहन के लिये विभिन्न जिलों में प्राइवेट एम्बुलेंस वाहन के लिये पृथक – पृथक दरें प्रचलित है।संपूर्णप्रदेश में कोविड -19 से संक्रमित मरीजों के परिवहन की दरों को एक समान रखे जाने की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन एतद द्वारा कोविड -19 से संक्रमित मरीजों के परिवहन के लिये प्राइवेट एंबुलेंस की निम्नानुसार दरों का निर्धारण किया गया हैं-
ए. एल.एस वाहन के लिए शहरीय क्षेत्र में प्रथम 10 किलोमीटर के लिए 500रुपए तथा उसके पश्चात 25 रुपए प्रति किलोमीटर, ग्रामीण क्षेत्र के लिए प्रथम20 किलोमीटर के लिए 800 रुपए तथा उसके उपरांत 25 रुपए प्रति किलोमीटर निर्धारित किया गया है। इसी तरह बी एल एस वाहन के लिए प्रथम 10किलोमीटर के 250 तथा इसके पश्चात20 रुपए प्रति किलोमीटर, इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के लिए प्रथम 20किलोमीटर हेतु 500 रुपये एवं उसके पश्चात 20 रुपए प्रति किलोमीटर किराया निर्धारित किया गया है।