सिवनी 8 मई 2021 (लोकवाणी)। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार किल कोरोना-3 अभियान के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में कोविड सहायता केन्द्र के माध्यम से अभियान का संचालन एवं किल कोरोना समिति का गठन किये जाने के आदेश प्राप्त हुए है जिसे दृष्टिगत रखते हुए मुख्य नगर पालिका श्री नवनीत पांडे ने दिनांक 06 मई 2021 को विभागीय कर्मचारियों की एक आवश्यक बैठक आहूत की एवं कोविड सहायता केन्द्र का शुभारंभ करने एवं विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी संबंधित शाखा के प्रभारियों को सौंप दी गई है। सीएमओ नवनीत पांडे ने बताया कि यह अभियान *दिनांक 07/05/2021 से दिनांक 25/05/2021 तक चलेगा। जो प्रतिदिन प्रातः 10 बजे सुबह से सायं 05 बजे तक रहेगा। जिसके अंतर्गत लगाये गये कर्मचारी अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगें। उक्त अभियान के नोडल *अधिकारी *श्री संतोष तिवारी, प्रभारी सहायक यंत्री होंगे।
उक्त में कोविड सहायता केंन्द्र स्थलों पर नगर के नागरिको को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जावेगी एवं सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण होने पर दवाईयां उपलब्ध कराई जावेगी। नगर में 07 कोविड सहायता केंन्द्र बनाये जा रहे है जिसका शुभारंभ दिनांक 07 मई 2021 से किया जा रहा है, जो निम्नानुसार है-
01- महामाया वार्ड पृथ्वीराज चैहान वार्ड एवं एमएलबी वार्ड में कोविड सहायता केंन्द्र का स्थल-शासकीय प्राथमिक माध्यमिक बालक शाला भैरोगंज सिवनी।
02 – अकबर वार्ड, सीवी रमन वार्ड एवं शास्त्री वार्ड में कोविड सहायता केंन्द्र का स्थल-शासकीय महात्मा गांधी माध्यमिक शाला सिवनी
03 – कबीर वार्ड, टैगोर वार्ड एवं महावीर वार्ड में कोविड सहायता केंन्द्र का स्थल-सामुदायिक केन्द्र टैगोर वार्ड सिवनी
04 – गुरूनानक वार्ड एवं मेजरध्यानचंद वार्ड में कोविड सहायता केंन्द्र का स्थल-न्यू प्राथमिक शाला गुरूनानक वार्ड सिवनी
05 – सुभाष वार्ड, गांधी वार्ड, शहीद वार्ड, अशोक वार्ड एवं संजय वार्ड में कोविड सहायता केंन्द्र का स्थल-सामुदायिक केन्द्र संजय वार्ड सिवनी
06 – आजाद वार्ड, विवेकानंद वार्ड, तिलक वार्ड, रानीदुर्गावती वार्ड, किदवई वार्ड एवं कस्तूरबा वार्ड में कोविड सहायता केंन्द्र का स्थल-सिटी डिस्पेंसरी शहरी स्वास्थ केन्द्र छिंदवाडा चैक सिवनी
07 – अंबेडकर वार्ड एवं भगत सिंह वार्ड में कोविड सहायता केंन्द्र का स्थल-सामुदायिक केन्द्र अंबेडकर वार्ड सिवनी
सीएमओ नवनीत पांडे ने नागरिको से अपील की है कि कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ रहा है। वायरस का नया रूप ज्यादा लोगो को प्रभावित कर रहा है। सरकार द्वारा लोगो को सुविधायें उपलब्ध कराने के हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे है। इसमें आप सभी का भी सहयोग बहुत आवश्यक है। आपको धैर्य व पूरी समझदारी के साथ कार्य करना है। आपको डरने की आवश्यकता नहीं है। यह देखने में आ रहा है कि जो लोग जांच में कोरोना पाजिटिव पाये जाते है वह एकदम घबराकर अस्पताल में भर्ती होना चाहते है जबकि इनमे से लक्षण रहित या मंद लक्षण वाले कोरोना पाजिटिव व्यक्ति चिकित्सीय परामर्श लेकर होम आईसोलेश में रहकर भी ठीक हो सकते है। ऐसे व्यक्ति जो जांच में कोरोना पाजिटिव पाये गये है। तथा उन्हे चिकित्सक द्वारा पूर्ण चिकित्सीय आंकलन एवं घर की स्थिति को देखने के पश्चात होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। उन्हे नगर पालिका के माध्यम से दवाईयों की किट निःशुल्क उपलब्ध कराई जावेगी।
नागरिक नियमित रूप से इन दवाईयों का सेवन करते रहें किसी भी समस्या पर 104 एवं 1075 नंबर पर संपर्क करें।
सभी कोविड नियमों का पालन करेंगे एवं करायेंगे हम कोरोना से बचेंगे और अपनों को बचाएँगे