सिवनी 27 जून (लोकवाणी)। म.प्र. राज्य वन विकास निगम, बरघाट परियोजना मण्डल सिवनी के परियोजना परिक्षेत्र बेहरई में 27 जून को ग्राम उलट में विभागीय दल ने दविश देकर सागौन, बीजा की चिरान कुल 41 नग 0.570 घ.मी. ईमारती वनोपज जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध वन अपराध दर्ज किया है।
वन विकास निगम सिवनी की संभागीय प्रबंधक भारती ठाकरे ने बताया कि ग्रा मंगलवार को परिक्षेत्र बेहरई के ग्राम उलट के निवासी मनोज वल्द शिवनाथ तुरकर, जाति पंवार एवं दिनेश वल्द शिवनाथ तुरकर जाति पंवार के घर पर वनोपज की तालाशी की कार्यवाही की गई, जहां 14 नग सागौन चिरान 0.349 घ.मी. एवं 06 नग बीजा चिरान 0.079 घ.मी. जप्त की गई।
इसी तारतम्य में दिनेश वल्द शिवनाथ तुरकर के घर से 21 नग सागौन चिरान 0.142 घ.मी. जप्त कर वन अपराध दर्ज किया गया। ंइस तरह दोनों प्रकरणों में कुल 41 नग 0.570 घ.मी. इमारती लकड़ी बरामद की जाकर कार्यवाही की गई। बताया गया कि दोनों आरोपी मनोज तुरकर व दिनेश तुरकर को मुचलके पर छोड़ दिया गया है तथा इस प्रकरण में विवेचना जारी है।
उक्त जप्ती की कार्यवाही में प्रभारी उप संभागीय प्रबंधक अनिल क्षत्रिय, प्रभारी परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी एस. के. जम्भारे एवं अधिनस्थ अमले आर.पी. जरगे, पी.एल. मसराग, देवेन्द्र ग्रामोत्रा, व्ही. के. मर्सकोले, रज्जन उरकड़े, चंद्रवती परते वनरक्षक एवं स्थाईकर्मी सतीश पांडे तथा परियोजना परिक्षेत्र बेहरई का स्टाप उपस्थित रहा।