धर्मांतरण के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
सिवनी 18 जून 2021 (लोकवाणी)। जिले के आदेगांव थाना अंतर्गत पुलिस ने गत 6 फरवरी 2021 को धर्मांतरण के मामले में चार आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया था, जिसमें एक महिला आरोपी जेई सरकार पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुका है, वहीं दूसरा आरोपी पझरेन जे. सरकार को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।
आदेगांव थाना प्रभारी ईश्वरी पटले ने जानकारी दी कि 6 फरवरी 2021 को ग्राम सिमरिया निवासी सुमतलाल पिता सियाराम इनवाती उम्र 45 की दो पुत्रियों की तीन-चार माह से तबीयत खराब हुई थी और झाडफ़ूक करने के लिये जेई सरकार यहां आया था जहां भंडारा आयोजित किया गया था, इस दौरान धर्म परिवर्तन की बात की जा रही थी। धर्मांतरण की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब तक धर्मांतरण कराने वाले चार व्यक्ति फरार हो गये थे। इस प्रकरण में आदेगांव पुलिस ने चारों आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 295 (क) 34 व मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 की धारा 5 के तहत मामला किया दर्ज किया था, जहां अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा अन्य दो की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।