सिवनी

3 जुलाई को कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड् का लगेगा द्वितीय डोज, नहीं लगेंगे प्रथम डोज के टीके

सिवनी 1 जुलाई 2021 (लोकवाणी)। आगामी 3 जुलाई 2021 दिन शनिवार को सिवनी जिले के शहरी क्षेत्र एवं समस्त विकासखंड में कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड के केवल द्वितीय डोज के लिए सत्र आयोजित किए जाएंगे। उक्त दिनांक को प्रथम डोज के टीके किसी भी टीकाकरण केंद्र में नही लगाए जायेगें।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. लोकेश चैहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जब तक लाभार्थी को दोनों डोज के टीके प्राप्त नहीं होंगे, तब तक लाभार्थी के शरीर में बीमारी से लड़ने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिरोधक क्षमता का विकास नहीं हो पाता है। इसलिए द्वितीय डोज वाले लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर 3 जुलाई 2021 को दिन शनिवार को जिला सिवनी के शहरी क्षेत्र एवं समस्त विकासखंड में कोवैक्सीन एवं कोवीशील्ड टीके के दूसरे डोज के लिए सत्र आयोजित किए है। जिले की आम जनता से अपील की है कि निर्धारित दिवस को अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड-19 टीके का द्वितीय डोज अवश्य लगवाएं।

  • लाभार्थी द्वितीय डोज अवश्यक लगाये: डॉ.के.सी.मेशराम

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. सी. मेशराम ने बताया कि कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में कोरोना के गंभीर संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए संपूर्ण जिले में टीकाकरण का कार्य निरंतर जारी है। जिला सिवनी में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत दिनांक 16 जनवरी 2021 से की गई थी तथा वर्तमान में जिले में कुल 2,96,402 लोगो को कोविड-19 टीके से टीकाकृत किया जा चुका है।
अधिकतर यह देखने में आ रहा है कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की जनता कोविड-19 टीके के द्वितीय डोज लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्रो में नहीं आ रहे है। कोरोना से बचाव का एकमात्र कारगर उपाय टीकाकरण ही है। कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड टीके का सेकंड डोज लगाना अत्यंत अनिवार्य है। दोनों डोज लगाने के बाद ही शरीर में प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है, तथा शरीर बीमारी से लड़ने में सक्षम होता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *