घायल टी-11 बाघ उपचार हेतु पहुंचा वन विहार
सिवनी 13 जुलाई 2021 (लोकवाणी)। पेंच टाईगर रिजर्व का घायल टी-11 बाघ इलाज हेतु भोपाल के वन बिहार पहुंच गया है। पार्क प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार उक्त बाघ विभागीय अमले को घायल अवस्था में मिला था, इसके पश्चात उसे उपचार हेतु भोपाल भेजा गया है।
अधिकारियों के अनुसार 9 व 10 जुलाई की मध्य रात्रि में सूचना मिली थी कि पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के खवासा परिक्षेत्र के अंतर्गत बाज रिसोर्ट ग्राम आवरघानी में एक बाघ रात्रि में दिखा है और वह घायल है। सूचना के आधार पर अधिकारियों ने 10 से उक्त घायल बाघ की तलाश प्रारंभ की, जहां 12 जुलाई को हाथियों से सर्चिंग में बाघ को बाज रिसोर्ट के कैम्पस में अत्यंत अशक्त पाया गया, जिसकी सूचना तत्काल प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यप्राणी को दी गई तथा अनुमति लेकर उसे बेहोश कर उसका इलाज किया गया।
उक्त घायल बाघ टी-11 (रैयाकस्सा बाघ) नरबाघ के रूप में की गई तथा इसकी उम्र 17 वर्ष बताई गई है। टी-11 की गर्दन के पास 13 घाव, कंधे एवं पु_े आदि भी कई घाव हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अन्य बाघ से लड़ाई में इसे गर्दन पर चोट पहुंची है। माह जून 2018 में भी इसकी अलीकट्टा के पास किसी बाघ की लड़ाई से घायल होने पर इलाज किया गया था एवं बचाया गया था। मंगलवार को उक्त बाघ टी-11 इलाज हेतु वन विहार भोपाल पहुंचा दिया गया है।