सिवनी

होली त्यौहार को देखते हुए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

  • शांति व सुरक्षा व्यवस्था हेतु चप्पे- चप्पे मेें होगी नजर

सिवनी 16 मार्च 2022 (लोकवाणी)। होलिका दहन, धुरेंडी, होली एवं शब-ए-बारात को दृष्टिगत रखते हुए शहर की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सिवनी शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया।
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में फ्लैग मार्च कंट्रोल रूम सिवनी से प्रारंभ होकर बाहुबली चौक, सिंधिया तिराहा, ग़ांधी भवन, गुरुद्वारा रोड, छोटी मस्जिद, जिन्ना चौक, शुक्रवारी चौक, घसियारी चौक, टिग्गा मोहल्ला, छिंदवाड़ा चौक, हड्डी गोदाम, भैरोगंज होते हुए वापस कंट्रोल रूम में समाप्त हुआ।
बताया गया कि त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु सिवनी जिले में बरघाट, कान्हीवाड़ा, छपारा एवं अन्य थाना क्षेत्रों में आज 17 मार्च को निकाला जायेगा। सिवनी नगर में निकाले गए फ्लैग मार्च के दौरान एसडीओपी सिवनी श्रीमती पारुल शर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महादेव नागोतिया, थाना प्रभारी डूंडासिवनी निरी देवकरण डेहरिया, यातयात प्रभारी निरी राजन उईके, उनि दिलीप पंचेश्वर, सूबेदार शशिकला बहेटवार, कॉम्पैक्ट प्लाटून, थाना कोतवाली एवं रक्षित केंद्र का स्टाफ उपस्थित रहे।
नगर में होगी बेरीकेटिंग
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आज 17 मार्च से 19 मार्च 2022 तक सिवनी शहर में शांतिपूर्ण कानून व्यवस्था हेतु मुख्य चौराहों पर फिक्स पिकेट्स लगाये जावेगें तथा शहर में मोबाईल पार्टियां सतत भ्रमण करेंगी। कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए बाहर से भारी संख्या में अतिरिक्त पुलिस जवान बुलाये गये हैं तथा विशेष कमांडो भी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
ड्रोन कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर
सिवनी शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने हेतु ड्रोन कैमरों एवं सीसीटीवी मोबाईल वाहनों का प्रयोग किया जावेगा, साथ ही सीसीटीवी कंट्रोल रूम सिवनी द्वारा शहर की निगरानी की जावेगी। शहर के शरारती एवं असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेंगी।
पुलिस अधीक्षक की अपील
होली एवं शब-ए-बारात को आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाये, साथ ही कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा जिलेवासियों से गई है। आगे कहा कि त्यौहार में मादक पदार्थों के सेवन से बचें एवं रंग लगाने के लिए जोर-जबरदस्ती न करें। महिलाओं के साथ विशेषकर कोई दुर्व्यवहार न हो, शराब पीकर अथवा किसी भी प्रकार का नशा करके वाहन न चलाये। उक्त कृत्य की सूचना मिलने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस सख्ती से पेश आयेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *