क्राइम सिवनी

SEONI CRIME : सामूहिक दुराचार के तीन आरोपियों के आवास किए ध्वस्त

  • रोजगार सहायक की सेवा समाप्त
    सिवनी 21 मार्च 2022 (लोकवाणी)। जिले के कुरई थाना क्षेत्र में बीते दिवस 21 वर्षीय युवती के साथ हुई सामूहिक दुराचार की घटना के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें से तीन आरोपियों क्रमशः हरिराम पिता भगवत वर्मा उम्र 25 वर्ष, राहुल पिता शोभराम वर्मा उम्र 25 वर्ष, दोनों ग्राम ऐरमा थाना कुरई निवासी व विकास पिता जगमोहन सिंह ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कमकासुर के विरूद्ध भादवि की धारा 450, 376 (डी), 323 के तहत अपराध दर्ज को माननीय न्यायालय सिवनी ने न्यायिक अभिरक्षा जेल भेज दिया है, वही पीडिता द्वारा 164 सीआरपीसी के दिए गए बयान अनुसार अन्य दो आरोपी क्रमशः ग्राम पंचायत ऐरमा का सहायक सचिव निरपत पिता बुद्धू वर्मा उम्र 32 वर्ष व वीरेन्द्र पिता महादेव वर्मा उम्र 27 वर्ष को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिन्हे सोमवार को माननीय न्यायालय सिवनी में पेश किया गया, जहां इन्हें भी न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
    ग्राम ऐरमा का रोजगार सहायक निलंबित
    थाना प्रभारी कुरई के कार्यालयीन पत्र अनुसार ग्राम पंचायत ऐरमा के ग्राम रोजगार सहायक निरपत वर्मा के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने के उपरांत गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर जिला दंडाधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के आदेश जारी किए हैं।
    आरोपियों के तोड़े आवास
    सोमवार की सुबह से कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग व पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक की उपस्थिति में दुराचार की घटना के तीन आरोपियों के आवास गृह तोडऩे की कार्यवाही जारी है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राहुल वर्मा द्वारा ऐरमा में 5000 वर्ग फुट (कीमती 25 लाख रुपये ), आरोपी हरिराम वर्मा द्वारा 3000 वर्गफुट (कीमती 21 लाख रुपये ) एवं आरोपी निरपत वर्मा द्वारा 2000 वर्ग फुट (कीमती 12 लाख रुपये) शासकीय भूमि पर किये गये अवैध निर्माण को धराशायी करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *