देश / विदेश मध्य प्रदेश सिवनी

SEONI : जलभराव अधिक होने से सरोवर बांध के खोले गए 5 गेट

  • -991 क्यूसिक के हिसाब से बैनगंगा नदी में छोड़ा जा रहा पानी
  • -जलद्वार खोलने की सूचना तीन जिले के कलेक्टर को भेजी गई

  • सिवनी/छपारा। पिछले दो दिनों में हुई बारिश के चलते वैनगंगा नदी पर बने संजय सरोवर भीमगढ़ बांध में जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। 22 जुलाई की स्थिति में बांध का जल स्तर रविवार दोपहर तक 518.60 मीटर हो गया है। ज्ञात हो सोमवार को सिवनी जिले में 71.4 मिमी बारिश होना दर्ज किया गया है। वहीं बैनगंगा नदी भी उफान पर है तथा कई स्थानों पर आवागमन भी प्रभावित हुआ है।
    तिलवारा दांयी तट नहर संभाग केवलारी के कार्यपालन यंत्री व्ही. के. उइके ने बताया कि 22 जलाई की स्थिति में संजय सरोबर बांध का जल स्तर 518.60 मीटर पहुंच जाने के कारण 5 गेट सोमवार की दोपहर 12 बजे से खोले गए हैं। जिसकी सूचना सिवनी, बालाघाट, गोंदिया के कलेक्टर को भेज दी गई है। इस दौरान बांध के पांच गेटों को खोला जाकर 35 हजार घनमीटर प्रति सेकेंड (991 क्यूसिक) के हिसाब से बैनगंगा नदी में पानी प्रवाहित किया जा रहा है। वहीं बताया गया कि अधिक वर्षा होने की स्थिति में किसी भी समय गेट खोलने की संख्या बढ़ायी जाने की संभावना है। इस बांध का पानी सिवनी जिला के साथ ही बालाघाट जिला तक पहुंचता है।
    ज्ञात हो कि अपर वैनगंगा परियोजना के तहत भीमगढ संजय सरोवर बांध को छपारा में वैनगंगा नदी पर जल संसाधन विभाग द्वारा बनाया गया हैं। इस बांध का निर्माण सन 1972 में हुआ था। संजय सरोबर बांध एशिया का सबसे बडा मिट्टी का बांध है। इस बांध का जल भराव क्षमता 519.38 मीटर है तथा इस बांध से मध्यप्रदेश की 18615 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचित किया जाता है।
    वाक्स…………………
    08 किमी घूम कर विद्यार्थियों को जाना पड़ता है स्कूल
    स्ंाजय सरोबर बांध के गेट खुलने की स्थिति में जन शिक्षा केंद्र भीमगढ़ अंतर्गत शालाओं में पदस्थ शिक्षकों को आने जाने के लिए लगभग 8 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ रहा है। बताया गया कि माध्यमिक शाला एवं हायर सेकेंडरी स्कूल भीमगढ़ में स्थित है और यहां पर अध्यनरत विद्याथियों को ग्राम खापा जो भीमगढ़ से एक किमी. दूर है, यहां के विद्यार्थियों को भी 8 किमी घूमकर जाना पड़ रहा है।
    वाक्स……………………..
    सिवनी जिले में अब तक 591.2 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज
    भू-अभिलेख कार्यालय सिवनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 1 जून से 22 जुलाई 24 तक की स्थिति में 591.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। वहीं 22 जुलाई को जिले में कुल 38.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिसकी विकासखंडवार जानकारी निम्नानुसार है। सिवनी में 54.4 मि.मी, कुरई में 53.0 मि.मी., बरघाट में 56.0 मि.मी., केवलारी में 04.0 मि.मी., छपारा 30.0 मि.मी, लखनादौन में 29.0 मिमी, धनौरा में 50.2 मिमी एवं घंसौर में 32.0 मिमी. वर्षा हुई है।
    इसी प्रकार 01 जुलाई से 22 जुलाई की स्थिति में जिले में कुल 4730.2 एवं 08 विकासखंड में औसतन 591.3 मि.मी. वर्षा हुई है। अब तक विकासखंड सिवनी में 737.6 मि.मी, कुरई में 532.0 मि.मी., बरघाट में 684.7 मि.मी., केवलारी में 618.2 मि.मी., छपारा 484.1 मि.मी, लखनादौन में 546.1 मिमी, धनौरा में 582.5 मिमी एवं घंसौर में 545.0 मिमी. वर्षा, इस प्रकार कुल 4730.2 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। ज्ञात हो विगत वर्ष 22 जुलाई को 23 को कुल 5336.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *