सिवनी 27 मई 2022 (लोकवाणी)।ऑनलाईन वीसी के माध्यम से कलेक्टर सिवनी ने सभी जनपदों व नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक लेकर आयुष्मान कार्ड बनाने की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों से ग्रामवार एवं वार्डवार कैंप आयोजित कर पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाते हुए आगामी 5 जून तक शतप्रतिशत हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ फटिंग ने वीसी के माध्यम से जनपद व निकायवार लंबित सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की भी समीक्षा की तथा शिकायतकर्ताओं के लिए विशेष शिविर आयोजित कर शिकायतों के निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
