सिवनी 27 मई 2022 (लोकवाणी)। खाद्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर शुक्रवार को कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने पीडीएस वितरण एवं उठाव की विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए उचित मूल्य दुकानों में आवंटन के समय सीमा में उपलब्ध न करा पाने को लेकर डीएम नान पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने दो दिवस के भीतर सभी दुकानों में खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह संबंधित अधिकारियों को मूंग वितरण की गति बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा गेहूं उपार्जन गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को आगामी दिवसों में बारिश की सम्भावनाओं को देखते हुए उपार्जित गेहूं की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानो को बैंक खातों से आधार लिंक न होने के कारण असफल भुगतान की समस्या के त्वरित निराकरण के लिए सभी खाद्य निरीक्षकों को किसानों से सम्पर्क कर उनके खातों में आधार सीडिंग करवाने, आवश्यकता होने पर किसानों के नवीन बैंक खाता खुलवाकर भुगतान कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।