सिवनी 3 जनवरी 2021 (लोकवाणी)। प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति तथा अधिकत्तर कोविड केयर सेंटर की न्यून बेड ऑक्यूपेंसी को दृष्टिगत रखते हुये नीतिगत निर्णय के अनुसार प्रदेश के समस्त कोविड केयर सेंटर (भोपाल को छोड़कर) को 1 जनवरी 2021 से बंद किये जाने के आदेश अपर संचालक आईडीएसपी संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के द्वारा सभी जिलों के कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दियेगये है।
जारी आदेश में कहा गया है कि भविष्य में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होने पर जिलों द्वारा कोविड केयर सेंटर खोले जाने की विशिष्ट अनुमति राज्य स्तर से प्राप्त की जाये। भोपाल जिले के लिये पूर्व में दी गई स्वीकृति अनुसार कोविड केयर सेंटर का संचालन निर्धारित प्रोटोकाल अनुसार जारी रखा जाये। आदेश में यह भी कहा गया है कि प्रदेश में कोविड-19 के लक्षण रहित अथवा अतिमंद लक्षण वाले पॉजिटिव रोगियों के उपचार हेतु कोविड केयर सेंटर के संचालन संबंधी निर्देश तथा तकनीकी प्रोटोकॉल जारी किये गये है। कोविड केयर सेंटर के प्रबंधन हेतु सीएमएचओ को एक्टिविटी 16.2 एफएमआर कोड बी31.9 कोविड केयर सेंटर अंतर्गत आवासीय प्रबंधन भोजन व्यवस्था हेतु राशि स्वीकृत की गई है, इसके अतिरिक्त औषधी, उपकरण, सामग्री हेतु एफएमआर कोड बी.31 के अंतर्गत राशि स्वीकृत की गई है।
होम आईसोलेशन का अधिकांश मरीज ले रहे लाभ
देश-प्रदेश सहित जिले में भी कोरोना संक्रमण का प्रभाव देखने को मिला, जिसमें वर्तमान स्थिति तक लगभग कोरोना संक्रमण के 1500 मरीज जिले में मिल चुके है। वर्तमान में अधिकांश मरीज होम क्वॉरेंटाईन का लाभ ले रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी 1 जनवरी को जारी रिपोर्ट में बताया गया कि जिले में कुल 54311 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल लेकर उनकी जांच की गई, जिसमें से 1491 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। इन मरीजों में से 1449 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके है। वर्तमान में जिले में कोरोना के 32 एक्टिव केस है, जिनमें से 28 मरीज होम क्वॉरेंटाईन एवं 4 मरीज शासकीय अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती है।
