सिवनी 12 जून 2022 (लोकवाणी) जिला पंचायत सिवनी के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 से सदस्य पद हेतु चुनाव लड़ रहे मोहनसिंह चंदेल ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन व पार्टी हित में अपना नाम वापस लेने की घोषणा पत्रकार वार्ता के दौरान की है।
मोहन चंदेल ने बताया कि ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक में क्षेत्रीय विधायक द्वारा तेज सिंह सूर्यवंशी का नाम प्रस्तावित किया था साथ ही यह भी कहा था कि निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 सामान्य वार्ड है तो सामान्य ही लड़ेगा। ओबीसी वर्ग का व्यक्ति जब ओबीसी आएगा तब लड़ेगा। तेजसिंह रघुवंशी के वक्तव्य से क्षेत्र के लोग आहत हुए थे और कार्यकर्ताओं ने मुझे नामांकन भरने हेतु कहा था। कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए जिला पंचायत सदस्य पद हेतु मैंने नामांकन फार्म भरा परंतु पार्टी ने अत्यंत तत्परता दिखाते हुए कारण बताओ नोटिस मुझे जारी किया गया जिसका जबाव मोहन चंदेल द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत कर दिया है।
मोहन चंदेल ने बताया कि पार्टी के निर्देश अनुसार स्थानीय विधायक की राय को प्राथमिकता दी जाए। ये अलग बात है कि सिवनी विधानसभा पूर्व प्रत्याशी होने के बावजूद मुझसे प्रत्याशी चयन में राय लेना तो दूर चर्चा भी नहीं की गई।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, जिला प्रभारी गंभीर सिंह चौधरी की समझाश पर पार्टी हित में जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 से मोहनसिंह चंदेल ने अपना वापस लेने की पुष्टि की है तथा यह भी कहा कि वे इस वार्ड से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को समर्थन देंगे।
