सिवनी 9 जून 2022 (लोकवाणी)। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजकुमार खुराना ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त संगठन प्रभारी श्री चौधरी गंभीर सिंह जी की सहमति से पंचायत चुनावों के संबंध में गठित समन्वय समिति की 3 जून को आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय के आधार पर जिला पंचायत सदस्यों के लिए अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की है। जिला पंचायत सिवनी के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से ब्रजेश सिंह (लल्लू) बघेल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 से घनश्याम सनोडिया, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 से श्रीमती द्रोपती पति आलोक कुमार तेकाम, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 से श्रीमती रहीना पति साहिल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 से तेजसिंह रघुवंशी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 से राकेश सनोडिया, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 से दुपेन्द्र कुमार अम्बुले, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक .08 से सतीश कुमार सरयाम, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 से श्रीमती चित्रा पति शरद बिसेन, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से श्रीमती दुलारी पति सुरेश, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से श्रीमती गायत्री ठाकुर पति वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से श्रीमती नीतिका पति संजय बैस, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 19 से धनीराम पन्द्रे पिता रंगली पन्द्रे को जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी द्वारा अधिकृत किया गया है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने इन वार्डाे में इन नामों के अलावा कांग्रेस पक्ष के अन्य उम्मीदवारों से पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशियों के पक्ष में अपना नामांकन पत्र वापस लेनें की अपील की है।
