सिवनी 14 जून 2022 (लोकवाणी)। नगरपालिका अध्यक्ष सिवनी का पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होते ही भाजपा का गढ़ सीबी रमन वार्ड सत्ता का केंद्र बनकर रह गया है। इस वार्ड से ना केवल स्थानीय तौर पर वार्ड निवासी एवं वर्षों से भाजपा की नगर स्तर की राजनीति कर रहे नेता दावेदारी कर रहे हैं वहीं विधानसभा चुनावों में टिकिट मांगने वाले जिला भाजपा के उपाध्यक्ष ज्ञानचंद सनोडिया भी पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित इस वार्ड से ना केवल दावेदारी कर रहे हैं बल्कि उन्हें विगत सोमवार को अपना नामांकन पत्र भी भाजपा प्रत्याशी के तौर पर जमा कर दिया है।
जनपद पंचायत चुनाव में कुर्मी बाहुल्य मुंगवानी क्षेत्र से चुनाव में पराजित होने वाले ज्ञानचंद सनोडिया संगठन में अपनी पैठ का फायदा उठाकर पार्षद टिकिट प्राप्त कर चुनाव जीतकर अध्यक्ष बनने का मंसूबा पूरा करना चाहते हैं जबकि वे मूल रूप से शास्त्री वार्ड के निवासी हैं।
शास्त्री वार्ड भी महिला वर्ग ओबीसी के लिए आरक्षित है। ऐसे में ज्ञानचंद वाकई वार्डवासियों की सेवा करना चाहते हैं तो वे शास्त्री वार्ड से अपनी पत्नि को चुनाव मैदान में क्यों नही उतार रह,े, यह प्रश्र इन दिनो ंभाजपा की स्थानीय राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सीबी रमन वार्ड के पुराने राजनैतिक इतिहास पर नजर डाली जाये तो विगत चुनाव में पूर्व पार्षद राजेश साहू की भाभी श्रीमति सरोज साहू. ने विजय प्राप्त की थी, इससे पूर्व लगातार दो चुनावों में राजेश साहू भारी मतों से जीत हासिल कर चुके हैं ऐसे में भले ही कुछ मतदाता वार्ड विकास को लेकर राजेश साहू से नाराज हों लेकिन अधिकांश वार्ड में भाजपा की परिषदों के दौरान राजेश साहू ने विकास कार्य करवाए हैं। ऐसे में स्वाभाविक तौर पर वे सबसे प्रबल दावेदार होने के साथ-साथ वार्ड के सबसे सक्रिय कार्यकर्ताओं में शामिल हैं।
इसके अलावा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रहे लालू राय सीव्ही रमन वार्ड से से दावेदार हैं। जिले एवं नगर की राजनीति मे ंलालू का लगातार सक्रिय रहना उन्हें दावेदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। समाज में भी लालू की छबि निर्विवाद है और वे पार्टी तक अपनी दावेदारी का संदेश भेज चुके हैं इतना ही नहीं निष्ठावान कार्यकर्त्ता भी चाहते है कि इस वार्ड से लालू राय अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए जाए, जो कि इसी वार्ड के स्थानीय निवासी है। वही भाजपा सीव्ही रमन वार्ड के स्थानीय निवासी भाजपा नेताओं को छोड अन्य वार्डों के कार्यकर्त्ता को इस वार्ड से चुनाव लडाने की तैयारी में है ऐसी चर्चाएं हो रही है।
पंकज बिसेन भी सीबी रमन वार्ड के निवासी हैं और अधिवक्ता के अलावा एबीवीपी से राजनीति का सफर करने वाले पंकज नगर मंत्री के तौर पर सक्रिय रहे हैं ऐसे में उनकी दावेदारी को भी संगठन को महत्व देना चाहिए।
कांग्रेस की प्रदेश कमेटी द्वारा वार्ड की मतदाता सूची में शामिल दावेदार को ही वार्ड प्रत्याशी बनाने की घोषणा के बाद भाजपा में भी यह आवाज उठने लगी है कि कांग्रेस द्वारा दिए गए ये निर्देश जिला भाजपा भी लागू करे।
कांग्रेस की ओर से पहले ही पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजय चौरसिया का नाम सीबी रमन वार्ड से तय है ऐसे में यदि भाजपा ने स्थानीय प्रत्याशी की जगह अन्य वार्ड में रहने वाले ज्ञानचंद सनोडिया को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया तो कांग्रेस चुनाव में मुद्दा बनाएगी जो भाजपा के गढ़ माने जाने वाले सीबी रमन वार्ड के लिए घातक साबित हो सकता है।