सिवनी

वर्षा ऋतु के प्रारंभ होने के पूर्व मलेरिया विभाग की तैयारी शुरू

सिवनी 15 जून 2022 (लोकवाणी)। वर्षा ऋतु के प्रारंभ होने के पूर्व ही मलेरिया विभाग द्वारा अपनी तैयारी शुरू कर दी है।  इसी तारतम्य में जिला मलेरिया कार्यालय में जिला मलेरिया अधिकारी राम भलावी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरई एवं सामुदायिक सेवा केंद्र छपारा के समस्त एनएनसीएचओ सेक्टर सुपरवाइजर एवं एमपीडब्ल्यू की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का विषय मलेरिया ट्रीटमेंट एवं प्रोटोकॉल मलेरिया एवं डेंगू से बचाव रहा, जहां समस्त प्रशिक्षणार्थियों को अलर्ट रहने हेतु कहा गया एवं आने वाले समय में मलेरिया डेंगू से बचाव के लिए रणनीति तैयार की गई।
प्रशिक्षण के दौरान समस्त मैदानी अमले से विस्तृत में चर्चा की गई। मलेरिया डेंगू से बचने के लिए सभी को अपने उत्तरदायित्व के साथ काम करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही 16 जून  2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुुरई में आशा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में  आशा कार्यकर्ताओं को मलेरिया ट्रीटमेंट एवं प्रोटोकॉल प्रशिक्षण आयोजित किया गया है, जिसमें समस्त आशा कार्यकर्ताओं को मलेरिया डेंगू से बचने के लिए अपने ग्राम स्तर पर गतिविधियां करने के लिए निर्देशित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *