सिवनी 21 सितम्बर 2011 (लोकवाणी)।आज आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला सिवनी की धरना प्रदर्शन की सातवें दिन जिले में 8 स्थलो में धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें से सिवनी ब्लॉक में लगभग 500, छपारा में 200, गणेशगंज में 200, आदेगांव में 300, धूमा में 400, सिहोरा में 200, घंसौर ने 500, केवलारी में 150, बरघाट में 400 अध्यापक शिक्षक साथी हड़ताल धरने प्रदर्शन में बैठे। इस प्रकार लगभग पूरे जिले में 2800अध्यापक शिक्षक साथी पूरे जिले में धरना , हड़ताल पर बैठे । शिक्षकों की इस धरना प्रदर्शन में एटक प्रमुख ने धूमा में पहुंचकर, जिला शिक्षा समिति के पदेन सभापति ने सिवनी पहुंचकर, सिवनी नगर पालिका अध्यक्ष, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सलाहकार प्रोफेसर भलावी ने सिवनी पहुंचकर एवं मध्य प्रदेश शिक्षक संघ, मध्य प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस, अतिथि शिक्षक संघ, मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश महिला बाल विकास कर्मचारी संघ आदि विभिन्न संघों ने अपने समर्थन पत्र विभिन्न हड़ताल स्तनों पर पहुंचकर प्रदान किया।
