सिवनी 28 सितम्बर 2022(लोकवाणी)। जिला पंचायत सिवनी द्वारा सीएम हेल्पलाईन पर बार-बार एक ही शिकायतकर्ता एवं मोबाईल नम्बर से 50 से अधिक बार लगाई गई शिकायतो पर जनपद पंचायत लखनादौन में माह जनवरी 2022 से आज दिनांक तक अजय स्थापक 8717672355 की 143 शिकायते, श्रीराम राम 9584783456 73 की शिकायते, अजय कुमार स्थापक 8821092556 की 54 शिकायते राकेश यादव 9584298456 51 शिकायते लगाए जाने पर सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लखनादौन निर्देशित किया गया कि, पोर्टल से इनकी शिकायतों की सूची निकालते हुए शिकायतों का अध्ययन करें एवं यद्यपि शिकायतें फर्जी / झूठी / निराधार अथवाशासन का समय व्यर्थ करने हेतु लगाई जाती है, तो इनका परीक्षण करते हुए वैधानिक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें ।
Related Articles
अब शराब दुकानों में बिल देना अनिवार्य हुआ, आदेश जारी
सिवनी 19 अगस्त 2021 (लोकवाणी)।मदिरा दुकानों से मदिरा का विक्रय करते समय कैश मेमो दिये जाने के संबंध में आज 19 अगस्त को आदेश जारी किए गए है। आबकारी विभाग के आयुक्त के जारी आदेश के अनुसार मदिरा दुकानों से निर्धारित अधिकतम मूल्य से अधिक मूल्य पर मदिरा विक्रय किये जाने संबंधी शिकायतों के निवारण […]
देर रात्रि में कार खराब होने पर परेशान यात्रियों की डायल 100 ने की मदद
सिवनी 18 july (lokwani)। कोतवाली थाना क्षेत्र सिवनी अंतर्गत सड़क मार्ग से नागपुर से जबलपुर जा रहे एक परिवार की कार 18 जुलाई की देर रात हाईवे पर हुई खराब हो गई थी जहां डायल 112/100 के स्टाफ ने महिलाओं एवं बच्चों को एफआरव्ही वाहन से ले जाकर होटल मे रुकवाया और उस परेशान परिवार […]
नगर परिषद लखनादौन चुनाव: निर्दलीय 7, भाजपा 6 व कांग्रेस के 2 प्रत्याशी जीते
सिवनी 30 सितंबर 2022 (लोकवाणी)। जिले की नगर परिषद के आज चुनाव परिणाम सामने आ गए है जहां सबसे अधिक निर्दलीय प्रत्याशी जीत कर आए है वही प्रदेश आसीन भाजपा के 6 तथा कांग्रेस पार्टी के 2 उम्मीदवार जीत कर आए.