मध्य प्रदेश सिवनी

सांभर के शिकार के पांच आरोपी पहुंचे जेल

सिवनी 11 अक्टूबर 2022 (लोकवाणी)।
जिले के वन विकास निगम बरघाट परियोजना मंडल के अन्तर्गत आने वाले परिक्षेत्र पांडिया छपारा में सांभर के कच्चे मांस के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार वन विकास निगम के कर्मचारियों को गश्ती के दौरान पांडिया छपारा परिक्षेत्र के गुरेरा बीट अंतर्गत ग्राम रेचना बघेड़ा नाले के समीप खेत पर तीन व्यक्ति मिले, जिनके पास पांच थैले एवं एक कुल्हाड़ी दिखाई दी। संदिग्ध स्थिति को देखते हुए वन कर्मचारियों के द्वारा तीनों व्यक्तियों क्रमश: दिनेश पिता एनसिंह गौड़, होरीलाल पिता सियालाल गौड़ निवासी ग्राम रेचना, उमनसिंह पिता छन्नू सिंह निवासी ग्राम रानीठाकुर से पूछताछ की गई तथा उनके कब्जे से सांभर का कच्चा मांस बरामद किया गया।
निगम कर्मचारियों द्वारा तीनों आरोपियों के कब्जे से मांस एवं कुल्हाड़ी जप्त कर तत्काल सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारी पांडिया छपारा को दी गई। वन परिक्षेत्र अधिकारी एचएल दाहिया द्वारा मौके पर पहुंचकर तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई जहां बताये अनुसार स्थानों पर पहुंचकर मुआयना किया गया तथा मौका स्थल बघेड़ा नाला ग्राम रेचना से सांभर का सिर, सींग सहित एक पैर, चमड़े के टुकड़े, एक पलाश की लकड़ी जिस पर रखकर मांस टांगा गया था तथा खून लगी मिट्टी जप्त की गई।
वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा इस प्रकरण में वन अपराध दर्ज किया गया तथा तीनों व्यक्तियों के अलावा अन्य व्यक्ति के संलिप्तता की जानकारी प्राप्त होने पर आरोपियों की तलाश जारी की गई। संभागीय प्रबंधक श्रीमती भारती ठाकरे के निर्देशन में 10 अक्टूबर 2022 को परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी एचएल दाहिया द्वारा ग्राम बनाथर से दो व्यक्ति क्रमश: संजय पिता रामकुमार पंचेश्वर व पूनाराम पिता कुंवरलाल सैयाम को गिरफ्तार किया गया। इस तरह से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है जहां सभी आरोपी जेल भेज दिये गये है।
इस कार्य में एचके बनवाले परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी केवलारी, एनके तेकाम, बीआर सिरसाम, बीएल आर्मों, बीके कुमरे वन रक्षक, गिरधर, अरूण, सियालाल, तेजसिंह, बाबूलाल, संतकुमर, गणेश, सुरक्षा श्रमिक आदि निगम कर्मचारी एवं अधिकारियों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *