सिवनी 18 अक्टूबर 2022 (लोकवाणी)।
दीपावली पर्व के मद्देनजर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सतत खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच की जा रही है। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग एवं विधिक नाप विज्ञान विभाग के संयुक्त दल द्वारा घंसौर विकासखंड अंतर्गत सुनील होटल, तृप्ति होटल एवं जगदम्बा स्वीट्स
नर्मदा होटल, कृष्णा होटल, जोधपुर होटल से विभिन्न मिठाइयों का नमूना
एवं राजा जैन मावा भंडार से मावे का नमूना जांच हेतु लिया गया तथा धारा 32 के अंतर्गत सुधार सूचना पत्र जारी कर गुणवत्ता युक्त खाद्य सामाग्री विक्रय करने के निर्देश दिए गए।
