सिवनी 10 नवंबर 2022 (लोकवाणी)। जिले के किंदरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भिलाई में बीते 3 नवंबर को एक 36 वर्षीय युवक का शव तालाब में सदिग्ध अवस्था में तैरते हुए पाया गया था, इस घटना में गुरूवार ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।
पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि बीते 3 नवंबर को अज्ञात युवक का शव किंदरई थाना क्षेत्र के ग्राम भिलाई में मिलने के पश्चात उसकी शिनाख्ती रतन पिता छुन्नू परते 36 वर्ष निवासी ग्राम दमपुरी थाना किंदरई के रूप में हुई थी। शव संदिग्ध अवस्था में पाये जाने के कारण पोर्स्टमार्डम करवाया गया जिसमें गर्दन कटने तथा हत्या होना रिपोर्ट में लेख किया गया। मृतक रतन सिंह के परिजनों द्वारा हत्या का संदेह व्यक्त किया गया, जिसमें अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 201 भादविं के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस प्रकरण में पुलिस द्वारा परिजनों व संदेहियों से बारिकी से पूछताछ की गई। परिजनों द्वारा बताया गया कि 28 अक्टूबर को मृतक रतन सिंह अपनी पत्नी के साथ मामा ससुर शनिलाल मरावी निवासी ग्राम उमरडीह के घर रिस्तेदारी में गया था तथा 1 नवंबर को मृतक घर से कहीं चला गया। पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी सुशीला एवं शनिलाल के पुत्र उमेश के कथन लिये गये। संदेह उत्पन्न होने पर उमेश व सुशीला के प्रेम संबंध होना पाया गया। मृतक की पत्नी सुशीला के कहने पर उमेश मरावी द्वारा सुनियोजित तरीके से अपने दूर के रिश्ते के जीजा मृतक रतन सिंह एवं दोस्त रज्जू को शराब पिलाकर ग्राम भिलाई ले गया। वहीं रज्जू को बहाना बनाकर मृतक रतन सिंह को तालाब किनारे ले जाकर हसिया से चोट पहुंचाकर तालाब में ढकेल दिया।
पुलिस द्वारा हत्या के आरोप में उमेश कुमार पिता शनिलाल मरावी 28 वर्ष निवासी उमरडीह एवं सुशीला पति स्व. रतन सिंह परते 34 वर्ष निवासी ग्राम दमपुरी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हसियां को जप्त किया गया है। सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय के समझा पेश किया जहां उन्हें जेल भेज दिया गया है।