सिवनी 10 नवंबर 2022 (लोकवाणी)। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग एवं एसपी श्री श्रीवास्तव द्वारा 2021 अब-तक हुई सड़क दुर्घटनाओं, घायल एवं मृत व्यक्तियों की जानकारी के साथ ही साथ आईआरएडी ऐप का डाटाबेस के आधार पर दुर्घटना के कारणों की जानकारी लेकर जिले में बेहतर यातायात व्यवस्था तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से राजमार्ग में जुड़ने वाले मार्गों में स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश सभी सड़क निर्माण विभागों को दिए गए। इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत करने के साथ ही साथ पेट्रोलिंग सिस्टम को दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने आपातकालीन हेल्पलाईन 1033 को टोल प्लाजा के साथ ही साथ अन्य माध्यमों से प्रचारित करने के निर्देश दिए।
इसी तरह नगरीय क्षेत्र में यातायात की सुचारू व्यवस्था के लिए नगरीय क्षेत्र की सड़कों में सफेट पट्टी के बाहर खड़े वाहनों पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए साथ ही साथ ट्राफिक सिग्नल के सुधार कार्य के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने प्रमुख सड़कों में स्पीड लिमिट के बोर्ड तथा चिन्हांकित ब्लेक स्पॉटों में आवश्यक मरम्मत कार्य के साथ ही साईन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।