सिवनी 28 जून 2022 (लोकवाणी)।
कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी नगरपालिका परिषद सिवनी डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने मंगलवार 28 जून को आयोजित हुई व्यय लेखा मिलान कार्यवाही में अनुपस्थित पाए गए 100 पार्षद प्रत्याशियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। व्यय लेखा मिलान कार्यवाही में पार्षद प्रत्याशी श्री राधेश्याम देशमुख, श्री विभोर चौरसिया, इंदु परमानंद जैसवाल तथा श्री नितेश हेडाऊ उपस्थित हुए थे। इन्हें छोड़कर सभी प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर द्वितीय निरीक्षण तिथि 30 जून को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
